Ads by google

Thursday, July 26, 2018

Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, इनमें हैं चार-चार कैमरे


ख़ास बातें

  • किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आता है Huawei Nova 3
  • Huawei Nova 3i में किरिन 710 प्रोसेसर के साथ दिए गए हैं 4 जीबी रैम
  • हुवावे के दोनों ही फोन 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं


Huawei ने भारत में अपनी नोवा सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। हम बात कर रहे हैं हुवावे नोवा 3 और हुवावे नोवा 3आई की। याद रहे कि ये दोनों स्मार्टफोन पहले ही अलग-अलग इवेंट में चीन में लॉन्च किए जा चुके हैं। नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Huawei Nova 3और Huawei Nova 3i की कीमत व उपलब्धता का खुलासा किया गया। दोनों ही स्मार्टफोन की अहम खासियतों में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और फ्रंट व रियर हिस्से पर दो-दो कैमरे शामिल हैं। Huawei Nova 3i के अन्य फीचर में हाइसिलिकॉन 710 प्रोसेसर और 3340 एमएएच की बैटरी अहम हैं। वहीं, हुवावे नोवा 3 में हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर और 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही हैंडसेट 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं। गौर करने वाली बात है कि हुवावे की नोवा सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।

Huawei Nova 3, Nova 3i की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर

हुवावे नोवा 3 की कीमत 34,999 रुपये है। इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। दूसरी तरफ, Huawei Nova 3i की कीमत 20,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बिकेगा। Nova 3 और Nova 3i पर्पल व ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे।

Huawei Nova 3 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हुआ है लॉन्च
Huawei Nova 3 और Nova 3i की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया पर 2 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो यूज़र को एक्सचेंज में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट, बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प और जियो की ओर से 100 जीबी अतिरिक्त डेटा के अलावा 1,200 रुपये कैशबैक मिलेगा। Huawei Nova 3 की बिक्री पहली बार 23 अगस्त को होगी। वहीं, Huawei Nova 3i को पहली बार 7 अगस्त को बेचा जाएगा। प्री-ऑर्डर बुकिंग करने पर 1,000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा।




Huawei Nova 3 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Huawei Nova 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और इसके साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। बैकपैनल की तरह फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। रियर कैमरा सेटअप एआई सीन रिकग्निशन के साथ आता है।


भारत में Huawei Nova 3 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है। बैटरी 3750 एमएएच की है और डाइमेंशन 157x73.7x7.3 मिलीमीटर है।

Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम हुवावे नोवा 3आई आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।


कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जुगलबंदी में है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में  3340 एमएएच की बैटरी है। Nova 3i का डाइमेंशन 157.6x75.2x7.6 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम।
  • by rohit choudhary 
  • by rohit choudhary 

डिस्प्ले

6.30 इंच

प्रोसेसर

1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

24-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x2340 पिक्सल

रैम

6 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

3750 एमएएच



डिस्प्ले

6.30 इंच

प्रोसेसर

ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

24-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x2340 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1

स्टोरेज

128 जीबी

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

3340 एमएएच

No comments: