Ads by google

Showing posts with label best deal for you. Show all posts
Showing posts with label best deal for you. Show all posts

Friday, April 19, 2019

TikTok Ban: क्या गूगल और एप्पल के ब्लॉक के बाद भी कर सकते हैं TikTok Download? जानें क्या है सच्चाई || T4MIND TECHNOLOGY || BY ROHIT CHOUDHARY



  • TikTok Ban: क्या गूगल और एप्पल के ब्लॉक के बाद भी कर सकते हैं TikTok Download? जानें क्या है सच्चाई || T4MIND TECHNOLOGY || BY ROHIT CHOUDHARY

Tik tok ban in india

TikTok Ban: यूजर ब्लॉक होने के बाद टिकटॉक डाउनलोड (TikTok Download) करने के लिए 'TikTok download' और 'Tik Tok apk' ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं. एपीके फाइल वो होती है जिसको डाउनलोड करने के बाद एप इंस्टॉल की जा सकती है.



TikTok Ban: गूगल (Google) ने प्ले स्टोर (Google Play Store) से और एप्पल (Apple) ने आईट्यून्स (Apple Itunes) से टिकटॉक को ब्लॉक (Tik Tok Block) कर दिया गया है. गूगल और एप्पल ने मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) के निर्देशों का पालन करते हुए भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप्प टिकटॉक (TikTok) को ब्लॉक कर दिया है. यानी अब गूगल और एप्पल के स्टोर से टिकटॉक इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है. यूजर ब्लॉक होने के बाद टिकटॉक डाउनलोड (TikTok Download) करने के लिए 'TikTok download' और 'Tik Tok apk' ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं. एपीके फाइल वो होती है जिसको डाउनलोड करने के बाद एप इंस्टॉल की जा सकती है. लेकिन ये एप कहीं उपलब्ध नहीं है. केवल एक T4MODS APK की website पर ही  उपलब्ध है। वो bhi Latest versionटिकटॉक के बैन होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स बना रहे हैं. जो काफी वायरल हुए. 
TikTok App को Google ने भारत में किया ब्लॉक, अब नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, कोर्ट ने दिया था आदेश
टिकटॉक (TikTok) पर यूजर शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ वीडियो अपलोड कर सकते हैं. जो भारत में काफी पॉपुलर हुआ. लेकिन भारत की कई दिग्गज हस्तियां और राजनेता इसका विरोध कर चुके हैं. 


मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. बता दें कि टिकटॉप पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है. 
आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्र ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए Apple और Google को एक पत्र भेजा था. सरकार ने गूगल और एपल को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करने को कहा है जिसमें लोकप्रिय मोबाइल एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया है.


TikTok Ban: गूगल के बाद अब एप्पल ने भी किया टिकटॉक को Block, नहीं कर सकेंगे अब Install
लेकिन T4MODS APK पर से ये TIK TOK APP को DOWNLOAD कर के INSTALL बही कर करते सकते है।
App ko Download karne ke liye 👇👇👇



क्या है TikTok Download?
फरवरी में एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में अब तक 240 मिलियन लोगों द्वारा इस ऐप्प को डाउनलोड किया जा चुका है. बता दें कि टिकटॉक एप का मालिकाना हक चीन की कंपनी बाइटडांस के पास है. यह एप लोगों को छोटे वीडियो बनाने और उन्हें साझा करने की सुविधा देता है. टिकटॉक ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस का कहना है कि भारत में उसके 12 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं.


टिकटॉक डाउनलोड करने के बाद यूजर जोक्स, क्लिप्स और फुटेज अपलोड कर सकते हैं. टिकटॉक के जरिए यूजर लिप-सिंक और पॉपुलर गानों पर डांस करते हैं, जो काफी वायरल होते हैं. टिकटॉक ऐप्प पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल हाई कोर्ट मामले कोर्ट सुनवाई कर रहा है और अब अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी. मदुरै हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और याचिका में हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है

Sunday, July 22, 2018

15000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 32 इंच के ये Smart TV

15000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 32 इंच के ये Smart TV
rohit choudhary   sun, 22 Jul 2018 04:41 PM
32 इंच वाली इन 5 स्मार्ट टीवी को आप 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।...
hum आपके लिए 4 ऐसी स्मार्ट टीवी लेकर आएं हैं जिनकी कीमत एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन से भी कम है। यानी इन स्मार्ट टीवी को आप 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन 32 इंच वाली इन स्मार्ट टीवी के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद की टीवी अपने बजट में खरीद सकें।
Thomsan 32- Inch Smart TV
टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी की कीमत 13,490 रुपये है।
Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A
टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। यह एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। इसमें वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी की कीमत 13,999 रुपये है।
Thomsan 32TM3290
32 इंच वाली इस टीवी में एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी एचडीआर क्वालिटी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं। टीवी की कीमत 11,499 रुपये है।
Mi TV 4C- 32 Inch
टीवी का डिस्प्ले 32 इंच का है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीकोर चिपसेट पर रन करता है। इसमें 1जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी और लैन पोर्ट दिया गया है। टीवी की कीमत 10,600 रुपये है।