Ads by google

Sunday, July 22, 2018

15000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 32 इंच के ये Smart TV

15000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 32 इंच के ये Smart TV
rohit choudhary   sun, 22 Jul 2018 04:41 PM
32 इंच वाली इन 5 स्मार्ट टीवी को आप 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।...
hum आपके लिए 4 ऐसी स्मार्ट टीवी लेकर आएं हैं जिनकी कीमत एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन से भी कम है। यानी इन स्मार्ट टीवी को आप 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन 32 इंच वाली इन स्मार्ट टीवी के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद की टीवी अपने बजट में खरीद सकें।
Thomsan 32- Inch Smart TV
टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी की कीमत 13,490 रुपये है।
Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A
टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। यह एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। इसमें वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी की कीमत 13,999 रुपये है।
Thomsan 32TM3290
32 इंच वाली इस टीवी में एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी एचडीआर क्वालिटी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं। टीवी की कीमत 11,499 रुपये है।
Mi TV 4C- 32 Inch
टीवी का डिस्प्ले 32 इंच का है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीकोर चिपसेट पर रन करता है। इसमें 1जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी और लैन पोर्ट दिया गया है। टीवी की कीमत 10,600 रुपये है।

No comments: