Ads by google

Saturday, August 11, 2018

Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro में कौन बेहतर?|ROHIT CHOUDHARY|T4MIND TECHNOLOGY

Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro में कौन बेहतर?|ROHIT CHOUDHARY|T4MIND TECHNOLOGY


Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro में कौन बेहतर?

ख़ास बातें

  • भारत में Xiaomi Mi A2 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये से शुरू
  • भारत में शाओमी मी ए2 अमेजन पर होगा बिक्री के लिए उपलब्ध
  • Mi A2 में क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है
Xiaomi Mi A2 (रिव्यू) को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। Mi A1 का अपग्रेड वर्जन है शाओमी मी ए2। Mi A2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जो बेहतर हार्डवेयर, डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। Xiaomi Mi A2 मार्केट में मौजूद Redmi Note 5 Pro को टक्कर देगा। शाओमी मी ए2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। जुलाई 2018 में मी ए2 को स्पेन में आयोजित ग्लोबल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में 18:9 आस्पेक्ट रेशिय वाली डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी के इस हैंडसेट में क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। भारत में Mi A2 के दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं। मी ए2 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।

एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन होने की वजह से Mi A2 को समय-समय पर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। Redmi Note 5 Pro ने अपने बेहतर हार्डवेयर और मीयूआई फीचर्स की बदलौत मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है। मी ए2 का डिजाइन थोड़ा अलग है, स्टॉक एंड्रॉयड से लैस मी ए2 में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी कीमत थोडी ज्यादा है। स्पेसिफिकेशन के आधार पर हम मी ए2 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के बीच का अंतर बताएंगे। एंड्रॉयड वन शाओमी मी ए2 स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की तरह Mi A2 में कंपनी का खुद का यूजर इंटरफेस मीयूआई मौजूद नहीं है। 

Xiaomi Mi A2 vs Redmi Note 5 Pro price in India

शाओमी मी ए2 की भारत में कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है। मार्टफोन की बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर और मी के अधिकृत रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें इस फोन के ग्राहकों को Reliance Jio की ओर से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 4.5 टीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा।

दूसरी तरफ, Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बेचा जाता है।

Xiaomi Mi A2 vs Redmi Note 5 Pro Specifications

नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 6 जीबी तक रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक होगी।

इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
फोन के पिछले और अगले हिस्से पर मौज़ूद कैमरे एआई सीन रिकग्निशन के साथ आते हैं ताकि फोटो बेहतर कलर के साथ आएं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। इसके अलावा एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।

स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी ए2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.4x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।


डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।

No comments: