Ads by google

Thursday, July 26, 2018

अब Google Assistant करेगा Duo ऐप से वीडियो कॉल

अब Google Assistant करेगा Duo ऐप से वीडियो कॉल

अब Google Assistant करेगा Duo ऐप से वीडियो कॉल

ख़ास बातें

  • Google Duo एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के लिए यह फीचर जारी
  • वीडियो कॉल (नाम) बोलकर या लिखकर किया जा सकेगा कॉल
  • डुओ ऐप नहीं इंस्टॉल होने पर गूगल हैंगआउट्स पर कॉल हो जाएगा ट्रांसफर
Google Assistant अब वीडियो कॉल करने में स्मार्टफोन यूज़र की मदद करेगा। अब यह स्मार्ट असिस्टेंट गूगल के अपने वीडियो चैट ऐप गूगल डुओ से वीडियो कॉल कर सकता है। इस फीचर की मदद से यूज़र अब अपने फोन पर मौज़ूद कॉन्टेक्ट को वीडियो चैट ऐप के ज़रिए वीडियो कॉल कर पाएंगे। गूगल ने इस फीचर की जानकारी देते हुए लिखा, "अगर आप गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करते हैं तो आप Google Duo ऐप से वीडियो कॉल (नाम) बोलकर या लिखकर वीडियो कॉल कर पाएंगे।"

यह फीचर अपडेट के ज़रिए आया है। गूगल असिस्टेंट की मदद से वीडियो कॉल करने की सुविधा डुओ एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पर उपलब्ध है। जिन यूज़र के फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल नहीं है तो कॉल गूगल के दूसरे मैसेजिंग और वीडियो चैट प्लेटफॉर्म हैंगआउट्स पर ट्रांसफर हो जाएगा। अभी इस फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। संभव है कि आपके फोन में इस फोन को आने में थोड़ा वक्त लगे।

इस महीने ही Google Duo एंड्रॉयड ऐप के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट लाया गया था। इसके अलावा टैबलेट पर इस ऐप के लिए नया इंटरफेस जा़री किया गया था। यह सर्वर अपडेट के ज़रिए संभव हुआ है। अभी चुनिंदा यूज़र ही नए अनुभव का मज़ा ले पा रहे हैं। वहीं, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट उन यूज़र के लिए बेहद ही अहम है जो अपने साथियों से हमेशा कनेक्ट रहना चाहते हैं और साथ में एक ही डिवाइस हर जगह नहीं ले जाना चाहते।

वहीं, Duo ऐप को टैबलेट पर इस्तेमाल करने का अनुभव बिल्कुल बदल गया है। अब टैबलेट पर डुओ ऐप में वीडियो वाला विंडो पूरी स्क्रीन पर नज़र आता है। दायीं तरफ वीडियो कॉल व वॉयस कॉल के टैब के साथ कॉन्टेक्ट्स सर्च बार है।

No comments: