Ads by google

Saturday, July 28, 2018

Google आपके बारे में क्या जानता है? सब कुछ! kya-kya-kya WhatsApp, Facebook, Google, Microsoft, Twitter ,messager , Chrome, messages and call,youtube, internet , and all mobile devices opening details ETC••••••••••• Google My Activity Hindi. Google My Activity HindiGoogle आपके बारे में क्या जानta he





Google आपके बारे में क्या जानता है? सब कुछ! kya-kya-kya


WhatsApp, Facebook, Google, Microsoft, Twitter ,messager , Chrome, messages and call,youtube, internet , and all mobile devices opening details ETC•••••••••••

Google My Activity Hindi.
Google My Activity HindiGoogle आपके बारे में क्या जानता है? सब कुछ।
सच में – सब कुछ!
खासकर यदि आप अक्सर Google के कई प्रॉडक्‍ट जैसे एंड्रॉइड, जीमेल, ड्राइव, गूगल मैप्स, या यूट्यूब का उपयोग करते हैं। या फिर आप यूज करते हैं, गूगल सर्च।
यह कोई रहस्य नहीं है कि Google अपने यूजर्स के बारे में बहुत कुछ जानता है।
गूगल सब कुछ स्‍टोर करता हैं, जैसे कि आपने क्‍या सर्च किया, आपने गूगल मैप पर कौनसी जगह को देखा और यूट्यूब पर आपने कौनसे वीडियोज देखें, सब कुछ।
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि आखिर गूगल आपके बारें में इतनी सारी बातों को कैसे जानता हैं?
Google आपकी सर्च हिस्‍ट्री, लोकेशन और वॉइस सर्च सहित आपके बारे में बहुत सारे डेटा को कलेक्‍ट करता हैं। इसकी मदद से गूगल अपनी सर्विसेस और रिलेवेंट एडस् को बेहतर बनाता हैं।
Google की रणनीति यूजर इनफॉर्मेशन का उपयोग कर टार्गेट एड्स को सर्विस करने पर केंद्रित है, जिसका फेसबुक और कई इंटरनेट बिजनेस उनके प्लेटफ़ॉर्म पर इन एड्स को दिखाने के लिए इस्‍तेमाल करते हैं।
दूसरे शब्दों में, गूगल आपके बारें में जितना अधिक जानता हैं, उनकी ज्‍यादा आपके रूचि के विषयों के एड्स आपको दिखाई देंगे।
इसी का नतीजा हैं कि, गूगल पर आप जिस प्रॉडक्‍ट को सर्च करते हैं, उसी प्रॉडक्‍ट के एड आपको वेब सर्फिंग के दौरान अन्‍य वेब साइट पर दिखाई देते हैं।
गूगल पर हमेशा यह आरोप होता आया है कि यह यूजर्स कि निजी जानकारी को चुरा रहा हैं और अपने फायदे के लिए इसका इस्‍तेमाल करता हैं।
अपनी इस इमेज को सुधारने के लिए गूगल ने यूजर्स को गुगल दवारा कलेक्‍ट कि गई जानकारी को देखने की क्षमता दि हैं।
तो Google द्वारा जमा की गई सभी इनफॉर्मेशन कहां देख सकते हैं?

Google My Activity:

गूगल माय एक्टिविटी:

इस लिंक पर जाने पर, गूगल आपके बारें कम या ज्‍यादा लेकिन क्‍या जानता हैं यह देख सकते हैं।
My Activity page पर अपने गूगल क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। यहां पर आप एक टाइम लाइन में देख सकते हैं की Google ने आपके बारे में क्या जमा किया है।
Search, Map और YouTube जैसे प्रत्येक एक्टिविटी का टैब आपको बताएगा कि गूगल आपके बारें में क्‍या जानता हैं।
1-Google My Activity Hindi-1
यह टूल केवल वेब पर Google के साथ आप जो भी करते है, उसकी हिस्‍ट्री डिस्‍प्‍ले नहीं करता, बल्कि यदि आपके इस अकाउंट से आपका स्मार्टफ़ोन कनेक्‍ट है, तो इसकी भी हिस्‍ट्री आपको यहां पर दिखाई देगी।
आप इस सर्च हिस्‍ट्री को डेट रेंज में या किसी विशिष्‍ट प्रॉडक्‍ट जैसे Play, Music, Books या Video Search को फिल्‍टर सर्च कर के देख सकते हैं।
इसके साथ ही यहां पर आप अपनी पूरी सर्च हिस्‍ट्री को डिलीट भी कर सकते हैं या किसी विशिष्‍ट आइटम कि हिस्‍ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

How to Delete Your Search History In Google My Activity:

सौभाग्य से, माय एक्टिविटी में आप अपनी सर्च हिस्‍ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

a) Delete Individual Search Items:

यदि आपको केवल एक ही आइटम को डिलीट करना हैं, तो लेफ्ट साइड से Item View पर क्लिक करें।
यहां पर आप अलग अलग आइटम्‍स कि हिस्‍ट्री को देख सकते हैं।
2-Google My Activity Hindi-1
जिस आइटम को डिलीट करना हैं, उसके टॉप के तीन डॉट मेनू बटन पर क्लिक करें, फिर “Delete” को सिलेक्‍ट करें।

b) How to Delete Your Activity for Individual Services:

My Activity में एक ही तरह कि एक्टिविटी या सर्विस का एक ग्रूप बनाया जाता हैं।
इस ग्रुप के बंडल को डिलीट करने के लिए:
लेफ्ट साइड से Bundle view पर क्लिक करें।
3-Google My Activity Hindi-1
इस ग्रूप के टॉप-लेफ्ट के तीन डॉट मेनू पर क्लिक करें और फिर “Delete” बटन पर क्लिक करें।

c) Delete Activity Using Search & Filters:

किसी एक्टिविटी की सर्च हिस्‍ट्री को आप सर्च कर या डेट फिल्‍टर अप्‍लाई कर डिलीट कर सकते हैं।
इसमें आप Ads, Android, Chrome जैसे अलग अलग सर्विसेस की हिस्‍ट्री को डेट सर्च फिल्‍टर अप्‍लाई कर डिलीट कर सकते हैं।
उपर के लेफ्ट साइड के तीन डॉट मेनू पर क्लिक करें, फिर “Delete activity by” पर क्लिक करें।
4-Google My Activity Hindi-1
इस पेज से, किसी विशिष्‍ट एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं, जैसे मै यहां पर YouTube कि हिस्‍ट्री को डिलीट करने जा रहा हूँ।
इसके लिए “Delete by date” से “All time” सिलेक्‍ट करें।
प्रॉडक्‍ट से “YouTube” को सिलेक्‍ट करें।
5-Google My Activity Hindi
अब निचें के Delete बटन पर क्लिक करें।

d) Delete everything in My Activity

यदि आपको गूगल कि सर्च हिस्‍ट्री से सब कुछ डिलीट करना हैं तो यह भी आप आसानी से कर सकते हैं।
उपर के लेफ्ट साइड के तीन डॉट मेनू पर क्लिक करें, फिर “Delete activity by” पर क्लिक करें।
इस पेज से, सभी एक्टिविटीज को डिलीट करने के लिए –
“Delete by date” से “All time” सिलेक्‍ट करें।
प्रॉडक्‍ट से डिफ़ॉल्ट “All products” को सिलेक्‍ट करें।
6-Google My Activity Hindi
अब निचें के Delete बटन पर क्लिक करें।

Stop Saving Your Activity In My Activity:

Google My Activity में क्‍या सेव होना चाहिए और क्‍या नहीं यह आप कंट्रोल कर सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि गूगल आपकी किसी टॉपिक कि सर्च हिस्‍ट्री को स्‍टोर न करें तो इसे ऑफ करने के लिए –
उपर के लेफ्ट साइड के तीन डॉट मेनू पर क्लिक करें, फिर “Activity Controls” पर क्लिक करें।
7-Google My Activity Hindi
अब Activity Controls का एक पेज ओपन होगा। जिस एक्टिविटी को गूगल दवारा सेव नहीं करना चाहते, उसे स्विच ऑफ कर दे।
8-Google My Activity Hindi
कन्फर्म करने के लिए, Pause को सिलेक्‍ट करें।

Google My Activity Hindi.

Google My Activity Hindi, What Google Know about you in Hindi, Google My Activity Information in Hindi. माय एक्टिविटी.

No comments: