Jio डिजिटल पैक में हर दिन मिल रहा है 2 जीबी अतिरिक्त डेटा|ROHIT choudhary |T4MIND TECHNOLOGY
Reliance Jio ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए नया एड-ऑन पैक उतारा है। इसमें जियो प्रीपेड ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए हर दिन अतिरिक्त 2 जीबी डेटा दिया जाता है। बता दें कि यह 2 जीबी डेटा यूज़र द्वारा रीचार्ज कराए गए जियो पैक में मिलने वाले डेटा के अतिरिक्त है। नया एड ऑन प्लान मायजियो में अपने आप नज़र आता है। फिलहाल, इसे चुनिंदा यूज़र के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। ये यूज़र किस पैमाने पर तय किए गए हैं, इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है। बता दें कि Jio digital Pack सिर्फ डेटा के लिए है। इसमे अनलिमिटेड कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहींमिलती, यानी जियो यूज़र को आम रीचार्ज पैक वाले कॉलिंग और एसएमएस के फायदे मिलते रहेंगे। Jio के एक प्रतिनिधि ने गैजेट्स 360 को बताया कि यह एड-ऑन पैक 31 जुलाई 2018 तक उपलब्ध है।
अगर आपके जियो नंबर पर डिजिटल पैक एक्टिव है और आपने 399 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराया है तो आपको इस्तेमाल के लिए हर दिन कुल 3.5 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि 399 रुपये वाला जियो प्रीपेड पैक हर दिन 1.5 जीबी 4जी डेटा और 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट पर एक कमेंट में दावा किया गया है कि कुछ यूज़र के लिए यह एड-ऑन पैक 31 जुलाई नहीं, 2 अगस्त तक उपलब्ध होगा।
इस महीने ही Reliance Jio ने Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर पेश किया था। जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर में ग्राहक अपने पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज करके मात्र 501 रुपये में जियो फोन खरीद सकते हैं। मज़ेदार बात यह है कि यह 501 रुपये भी सिक्योरिटी डिपॉज़िट की राशि है जो तीन साल बाद ग्राहकों को वापस दे दी जाएगी। हालांकि, इस ऑफर में जियो फोन खरीदने पर ग्राहक को 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक से एक बार में 6 महीने का रीचार्ज कराना होगा। इस तरह से ग्राहकों को प्रभावी तौर पर 501 रुपये की जगह कुल 1,095 रुपये देने होंगे। बता दें कि Jio Phone के लिए नया रीचार्ज 99 रुपये का है। इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 0.5 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
अगर आपके जियो नंबर पर डिजिटल पैक एक्टिव है और आपने 399 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराया है तो आपको इस्तेमाल के लिए हर दिन कुल 3.5 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि 399 रुपये वाला जियो प्रीपेड पैक हर दिन 1.5 जीबी 4जी डेटा और 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट पर एक कमेंट में दावा किया गया है कि कुछ यूज़र के लिए यह एड-ऑन पैक 31 जुलाई नहीं, 2 अगस्त तक उपलब्ध होगा।
इस महीने ही Reliance Jio ने Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर पेश किया था। जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर में ग्राहक अपने पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज करके मात्र 501 रुपये में जियो फोन खरीद सकते हैं। मज़ेदार बात यह है कि यह 501 रुपये भी सिक्योरिटी डिपॉज़िट की राशि है जो तीन साल बाद ग्राहकों को वापस दे दी जाएगी। हालांकि, इस ऑफर में जियो फोन खरीदने पर ग्राहक को 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक से एक बार में 6 महीने का रीचार्ज कराना होगा। इस तरह से ग्राहकों को प्रभावी तौर पर 501 रुपये की जगह कुल 1,095 रुपये देने होंगे। बता दें कि Jio Phone के लिए नया रीचार्ज 99 रुपये का है। इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 0.5 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
No comments:
Post a Comment