Ads by google

Monday, July 30, 2018

Idea के इस रीचार्ज पैक में मिलेगा 5 जीबी डेटा के साथ 'अनलिमिटेड' वॉयस कॉल

Idea के इस रीचार्ज पैक में मिलेगा 5 जीबी डेटा के साथ 'अनलिमिटेड' वॉयस कॉल

Idea के इस रीचार्ज पैक में मिलेगा 5 जीबी डेटा के साथ 'अनलिमिटेड' वॉयस कॉल
Idea का नया रीचार्ज पैक है 295 रुपये का

ख़ास बातें

  • 295 रुपये वाले Idea रीचार्ज पैक की भिड़ंत Airtel के 299 रुपये वाले पैक से
  • Idea का यह रीचार्ज पैक वॉयस कॉल के लिए बना है
  • 251 रुपये के जियो रीचार्ज पैक से भी चुनौती मिलेगी
Idea Cellular ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 295 रुपये का रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। आइडिया का नया रीचार्ज पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस के साथ आता है। इस पैक की वैधता 42 दिनों की है। बता दें कि आइडिया के इस पैक के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड वॉयस कॉल सुविधा वाकई में पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट वॉयस कॉल कर पाएंगे और हफ्ते में 1000 मिनट। 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज पैक की सीधी भिड़ंत एयरटेल के 299 रुपये वाले रीचार्ज पैक से है। एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस पैक की वैधता 45 दिनों की है। लेकिन इसमें कोई डेटा नहीं मिलता। 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज को 251 रुपये के जियो रीचार्ज पैक से भी चुनौती मिलती है। जियो का यह रीचार्ज पैक 51 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है।

आइडिया के इस रीचार्ज पैक में यूज़र को इस्तेमाल के लिए कुल 5 जीबी डेटा मिलेगा। 42 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में यूज़र हर दिन 100 एसएमएस भेज सकेंगे। अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो है, लेकिन एक सीमा के साथ। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर पाएंगे। हफ्ते भर में 1,000 मिनट से ज़्यादा मुफ्त कॉल नहीं किया जा सकेगा। दैनिक सीमा पूरी होने के बाद यूज़र को वॉयस कॉल के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा। इसी तरह से अगर यूज़र 1,000 मिनट वाली साप्ताहिक सीमा को भी खत्म कर देते हैं तो उन्हें हफ्ते के बाकी दिन 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा।
 

इसके अलावा आइडिया यूज़र एक दिन में 100 अलग-अलग नंबर पर ही वॉयस कॉल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अगर आप 100 अलग नंबर के अलावा कोई वॉयस कॉल करते हैं तो 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा। इसी तरह से 5 जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद यूज़र को डेटा के लिए 4 पैसे प्रति 10 केबी के हिसाब से शुल्क देना होगा।
बता दें कि 295 रुपये वाला आडिया रीचार्ज पैक कंपनी के सभी 4जी सर्कल में उपलब्ध है। Idea सब्सक्राइबर चाहें तो आइडिया की वेबसाइट या ऐप जाकर इस रीचार्ज पैक को चुन सकते हैं।

No comments: