Ads by google

Wednesday, July 18, 2018

Xiaomi Mi A2 Lite की बिक्री लॉन्च से पहले शुरू

Xiaomi Mi A2 Lite की बिक्री लॉन्च से पहले शुरू

पढ़ें to patta cheleye
Xiaomi Mi A2 Lite की बिक्री लॉन्च से पहले शुरू

ख़ास बातें

  • Xiaomi Mi A2 Lite के दो वेरिएंट लिस्ट किेए गए हैं
  • 24 जुलाई को लॉन्च हो सकता है शाओमी मी ए2 लाइट
  • Mi A2 Lite होगा शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड वन का सस्ता वर्ज़न
Xiaomi Mi A2 Lite को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन इसकी बिक्री एक थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो गई है। गौर करने वाली है कि 24 जुलाई को Xiaomi एक ग्लोबल इवेंट आयोजित करने वाली है जहां पर कंपनी के अगले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A2 को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके साथ मी ए2 के थोड़े कमज़ोर और सस्ते वर्ज़न शाओमी मी ए2 लाइट से भी पर्दा उठायाजा सकता है। इससे पहले चीन की अलीएक्सप्रेस वेबसाइट पर Xiaomi Mi A2 Lite के दो वेरिएंट लिस्ट किेए गए हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस वेरिएंट का दाम 189.99 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 209.99 डॉलर (करीब 14,400 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसी मॉ़डल की झलक पिछले हफ्ते पॉलैंड में मिली थी। यहां दाम करीब 18,600 रुपये होने का दावा था। यह इशारा है कि Mi A2 Lite की आधिकारिक कीमत उम्मीद से कम हो सकती है।

कीमत का खुलासा करने के साथ अलीएक्सप्रेस की लिस्टिंग ने Xiaomi Mi A2 Lite के कई अहम स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक कर दिए हैं। यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है। शाओमी मी ए2 लाइट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा, यह गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस फोन में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। लिस्टिंग में रियर कैमरे में एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई ब्यूटी फीचर होने की बात कही गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा वो भी स्मार्ट ब्यूटी फीचर के साथ।
 
xiaomi

कनेक्टिविटी की बात करें तो Mi A2 Lite को 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की होगी।
गौर करने वाली बात है कि AliExpress पर लिस्ट किए गए स्पेसिफिकेशन पुरानी रिपोर्ट के दावों से मेल खाते हैं। इसके अलावा शाओमी मी ए2 लाइट गोल्ड, ब्लैक और ब्लू रंग में आएगा। लिस्टिंग में नए शाओमी हैंडसेट के लिए तस्वीर का भी इस्तेमाल हुआ है। यह फोन रेडमी 6 प्रो और मी 8 की तरह डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को पिछले हिस्से पर जगह मिली है।

दूसरी तरफ, AliExpress पर Xiaomi Mi A2 को लेकर को कोई खुलासा नहीं हुआ है। वैसे, ये दोनों फोन अब लॉन्च से बहुत दूर भी नहीं हैं।

डिस्प्ले

5.84 इंच

प्रोसेसर

2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x2160 पिक्सल

रैम

2 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo

स्टोरेज

16 जीबी

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

3900 एमएएच

No comments: