Ads by google

Showing posts with label yahoo update and features. Show all posts
Showing posts with label yahoo update and features. Show all posts

Tuesday, July 24, 2018

याहू मैसेंजर का पुराना वर्ज़न 5 अगस्त को हो जाएगा

याहू मैसेंजर का पुराना वर्ज़न 5 अगस्त को हो जाएगा 

rohit choudhary 07:06pm
याहू मैसेंजर का पुराना वर्ज़न 5 अगस्त को हो जाएगा बंद
याहू की मैसेजिंग सर्विस याहू मैसेंजर का पुराना वर्जन अपने यूजर को गुडबाय कहेगा। जी हां, 6 अगस्त के बाद सबसे पुराने मैसेंजर में से एक याहू मैसेंजर का पुराना वर्जन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। याहू ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस खबर का ऐलान किया।

याहू की एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, कंपनी अब अपनी सेवाओं को व्यवस्थित कर रही है और इसका ध्यान इन्हें ज्यादा बेहतर बनाने का है। इस पोस्ट में आगे कहा गया, ''2018 की शुरुआत में हमने अपने बिजनेस की एक रूपरेखा तैयार की और हमारा ध्यान अपने सात प्रोडक्ट: मेल, सर्च, टम्बलर, स्पोर्ट्स, फाइनेंस और लाइफस्टाइल को मजबूत करने पर है।''

बता दें, याहू मैसेंजर को 1998 में लॉन्च किया गया था। 2017 में कंपनी ने पुराने मैसेंजर ऐप को एक नए वर्जन में बदल दिया था। कंपनी ने कहा था कि नए डिजाइन वाला मैसेंजर ऐप से यूजर को ज्यादा तेजी और स्मार्ट तरीके से मैसेज, तस्वीरें और एनिमेटेड जिफ इमेज भेज पाएंगे। ये सभी फीचर वन-टू-वन और ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध थे।

याहू ने यूजर से 5 अगस्त से पहले नए मैसेंजर को अपडेट करने का सुझाव दिया है। कंपनी के मुताबिक, अपडेट ना करने पर 5 अगस्त के बाद यूजर अपनी चैट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। याहू के मुताबिक, हम अब नए मैसेंजर को बेहतर बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और हमारा लक्ष्य अपने यूजर को सबसे अच्छा अनुभव देने का होगा।

इसके अलावा कंपनी ने 1 सितंबर से अपनी पर्सनलाइज्ड विजट सर्विस याहू रिकमंड्स को भी बंद करने का फैसला किया है।

Yahoo Messenger अब नहीं रहा, आप चाहें तो याहू चैट्स कर सकते हैं डाउनलोड

Yahoo Messenger अब नहीं रहा, आप चाहें तो याहू चैट्स कर सकते हैं डाउनलोड

Yahoo Messenger अब नहीं रहा, आप चाहें तो याहू चैट्स कर सकते हैं डाउनलोड

ख़ास बातें

  • Yahoo Messenger ऐप अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है
  • Yahoo Squirrel इस्तेमाल करने का सुझाव दे रही है कंपनी
  • यूज़र अपने पर्सनल कंप्यूटर या डिवाइस पर चैट हिस्ट्री डाउनलोड कर पाएंगे
एक समय मैसेजिंग की दुनिया का बादशाह माने जाने वाला Yahoo Messenger ऐप अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है। याद रहे कि कैलिफॉर्निया की कंपनी याहू ने बीते महीने ही ऐलान किया था कि वह याहू मैसेंजर को बंद कर देगी। यूज़र अब इस ऐप में चैट्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे और कोई सेवा भी नहीं मिलेगी। भले ही आपने इस ऐप को अपने डिवाइस पर डाउनलोड करके रखा हो, लेकिन आप इस ऐप में लॉग इन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी की ओर से चैट को स्टोर करने का विकल्प दिया जा रहा है। Yahoo ने जानकारी दी है कि यूज़र नवंबर महीने तक अपने कंप्यूटर पर चैट हिस्ट्री को स्टोर कर पाएंगे। इसके बाद ऐप में किसी तरह का एक्सेस नहीं मिलेगा।

बीते महीने ही पता चला था कि Yahoo अपने यूज़र को इनवाइट पर चलने वाले ग्रुप मैसेजिंग ऐप Yahoo Squirrel इस्तेमाल करने का सुझाव दे रही है। यह ऐप अभी बीटा में है और यूज़र चाहें तो इनवाइट मंगा सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया, आप याहू मैसेंजर को एक्सेस नहीं कर सकते। लेकिन यूज़र अपने पर्सनल कंप्यूटर या डिवाइस पर चैट हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको डाउनलोडर रिक्वेस्ट साइट पर जाना होगा और यहां साइन करना है। इसके बाद एक वैरीफिकेशन प्रक्रिया को चुनें और फिर अकाउंट पासवर्ड डाल दें। इसके डाउनलोड पर क्लिक करें, फिर वो ईमेल आईडी डालें जहां आपको चैट हिस्ट्री मेल करना है। फिर OK पर क्लिक करें। अब आप अपने ईमेल में चैट हिस्ट्री की फाइल की जांच कर सकते हैं। इसके बाद यहीं से फाइल डाउनलोड कर लें।

अगर आपके फोन पर ऐप इंस्टॉल भी है, इसके बावजूद आप याहू मैसेंजर में साइन इन नहीं कर पाएंगे। याहू का सुझाव है कि चैट हिस्ट्री डाउनलोड कर लेने के बाद यूज़र को अपने फोन से ऐप को डिलीट कर देना चाहिए।

याद दिला दें कि Yahoo Messenger को 1998 में जैरी यैंग और डेविड फिलो द्वारा लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो यह मैसेजिंग ऐप करीब 20 साल तक हमारी और आपकी ज़िंदगी का हिस्सा रहा है। एक वक्त पर तो याहू मैसेंजर की सेवा सबसे लोकप्रिय थी, खासकर यह ईमेल और एसएमएस मैसेजिंग का बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा था। हालांकि, स्मार्टफोन, फेसबुक और व्हाट्सऐप आ जाने के बाद सोशल मीडिया और मैसेजिंग की दुनिया पूरी तरह से बदल गई। इसका नुकसान याहू मैसेंजर को हुआ, क्योंकि धीरे-धीरे यूज़र इस प्लेटफॉर्म से दूर जाने लगे।