Ads by google

Tuesday, July 24, 2018

याहू मैसेंजर का पुराना वर्ज़न 5 अगस्त को हो जाएगा

याहू मैसेंजर का पुराना वर्ज़न 5 अगस्त को हो जाएगा 

rohit choudhary 07:06pm
याहू मैसेंजर का पुराना वर्ज़न 5 अगस्त को हो जाएगा बंद
याहू की मैसेजिंग सर्विस याहू मैसेंजर का पुराना वर्जन अपने यूजर को गुडबाय कहेगा। जी हां, 6 अगस्त के बाद सबसे पुराने मैसेंजर में से एक याहू मैसेंजर का पुराना वर्जन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। याहू ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस खबर का ऐलान किया।

याहू की एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, कंपनी अब अपनी सेवाओं को व्यवस्थित कर रही है और इसका ध्यान इन्हें ज्यादा बेहतर बनाने का है। इस पोस्ट में आगे कहा गया, ''2018 की शुरुआत में हमने अपने बिजनेस की एक रूपरेखा तैयार की और हमारा ध्यान अपने सात प्रोडक्ट: मेल, सर्च, टम्बलर, स्पोर्ट्स, फाइनेंस और लाइफस्टाइल को मजबूत करने पर है।''

बता दें, याहू मैसेंजर को 1998 में लॉन्च किया गया था। 2017 में कंपनी ने पुराने मैसेंजर ऐप को एक नए वर्जन में बदल दिया था। कंपनी ने कहा था कि नए डिजाइन वाला मैसेंजर ऐप से यूजर को ज्यादा तेजी और स्मार्ट तरीके से मैसेज, तस्वीरें और एनिमेटेड जिफ इमेज भेज पाएंगे। ये सभी फीचर वन-टू-वन और ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध थे।

याहू ने यूजर से 5 अगस्त से पहले नए मैसेंजर को अपडेट करने का सुझाव दिया है। कंपनी के मुताबिक, अपडेट ना करने पर 5 अगस्त के बाद यूजर अपनी चैट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। याहू के मुताबिक, हम अब नए मैसेंजर को बेहतर बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और हमारा लक्ष्य अपने यूजर को सबसे अच्छा अनुभव देने का होगा।

इसके अलावा कंपनी ने 1 सितंबर से अपनी पर्सनलाइज्ड विजट सर्विस याहू रिकमंड्स को भी बंद करने का फैसला किया है।

No comments: