इन 2 तरीकों की मदद से किसी भी अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा
rohit choudhary , 22 Jul 2018 04:00 PM
यूजर अपने फोन के डिफाल्ट एप में जाकर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।...
क्या आप भी लगातार आने वाले फोन कॉल्स से परेशान हो चुके हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी भी नंबर को स्पैम या ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं। दरअसल आप अपने फोन के डिफाल्ट एप में जाकर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके फोन में यह विकल्प शामिल हो तब आप किसी नंबर को स्पैम मार्क भी कर सकते हैं। तो जानते हैं इन 2 तरीकों और इनके स्टेप्स के बारे में।
पहला तरीका
Step 1: अपने स्मार्टफोन के डिफॉल्ट एप पर जाएं
Step 2: यहां दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इन पर टैप करें।
Step 3: यहां More ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4: इसके बाद Settings ऑप्शन पर टैप करें।
Step 5: यहां आपको Caller ID & Spam ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन कर दें।
यहां ध्यान देना जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में Caller ID & Spam बाई डिफॉल्ट ऑन मिलेगा लेकिन अगर ये ऑप्शन आपके फोन में बंद है, तो इसे टर्न ऑन कर दें।
दूसरा तरीका
Step 1: अपने स्मार्टफोन के फोन एप को ओपेन करें।
Step 2: इसके बाद Recent Calls ऑप्शन पर जाएं।
Step 3: इसके बाद कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिसे आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं।
Step 4: इसके बाद Block/report Spam ऑप्शन पर टैप करें।
Step 5: एप आपसे तुरंत पूछेगा कि क्या आप इस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं।
Step 6: अगर आपके फोन में यह ऑप्शन दिखाई देता है, तब आप Report call as spam ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।
Step 7: अगर यह ऑप्शन आपके फोन में मौजूद नहीं है तो आप उस नंबर को सीधे ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आपको लगातार कॉल आ रहे हों।
नोट: इस प्रोसेसर के लिए आपके स्मार्टफोन में Android 6.0 या इससे उपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इसके अलावा यह प्रोसेस हर फोन पर अलग-अलग हो सकता है। इससे फेक फोन आने तो नहीं बंद होंगे लेकिन आप उन नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपको परेशान कर रहे हों।
No comments:
Post a Comment