GOOGLE MAP पर एक क्लिक से कई जगहों की दूरी का ऐसे लगाएं पता
rohitchoudhary , 22 Jul 2018 04:14 PM
इन 9 स्टेप्स की मदद से आप एक बार में कई लोकेशन्स की दूरी का पता लगा सकते हैं।...
Google Maps गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल हम आए दिन करते हैं। Google Maps को आप डेस्कटॉप या फिर स्मार्टफोन दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप एक बार में कई लोकेशन की दूरी को जान सकेंगे। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।
Step 1: अपने पीसी पर Google Maps पर जाएं।
Step 2: यहां सर्च बार में उस जगह का नाम डालें जहां से आप किसी भी जगह की दूरी मापना चाहते हैं।
Step 3: हमने Google Maps के सर्च बार में Noida Sector 18 जगह डाली है।
Step 4: जगह का सर्च बार में नाम डाल कर इंटर कर दें।
Step 5: इसके बाद मैप पर अपने माउस को ले जाकर राइट क्लिक करें।
Step 6: यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इनमें Measure Distance ऑप्शन को चुनें।
Step 7: इसके बाद अब मैप पर किसी भी प्वाइंट पर अपने माउस को क्लिक करें(उस प्वाइंट पर क्लिक करें जहां से दूसरी मापनी हो)
Step 8: इसके बाद उस प्वाइंट पर क्लिक करें जहां आप जाना चाहते हैं। अब आप इन दो जगहों की दूरी देख सकते हैं।
Step 9: अगर आप एक से ज्यादा जगहों की दूरी के बारे में जानना चाहते हैं, तो फिन उन अलग-अलग जगहों पर क्लिक करें। आप हर अलग-अलग जगहों की दूरी का पता लगा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment