Ads by google

Friday, July 27, 2018

Coolpad Cool Play 7 लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन लिस्ट, जानें इसकी खासियतें

Coolpad Cool Play 7 लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन लिस्ट, जानें इसकी खासियतें by

T4mind technology by rohit choudhary in khiarpur kherabad 245304



facebook : rohit choudhary
Coolpad Cool Play 7 लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन लिस्ट, जानें इसकी खासियतें

ख़ास बातें to pata kar to pata chele

  • कूलपैड कूल प्ले 7 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,100 रुपये) है
  • कूलपैड कूल प्ले 7 में 5.85 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एमटी6750 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है
Coolpad Cool Play 7 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। यह बीते साल Cool Play 6 हैंडसेट का अपग्रेड है। कूलपैड का नया स्मार्टफोन मौजूदा चलन की तरह बेहद ही पतले बेज़ल डिज़ाइन, डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एमटी6750 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में मेटल फ्रेम दिया गया है और यह ग्लास बैक से लैस है। इसमें एआई से लैस फेसियल रिकग्निशन फीचर है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह मात्र 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। फोन को 30 जुलाई को लॉन्च किया जाना है।

China की JD.com पर Coolpad Cool Play 7 को रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च से पहले लिस्ट किया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग के मुताबिक, कूलपैड कूल प्ले 7 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,100 रुपये) है। लिस्टिंग से अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं।
 

Coolpad Cool Play 7 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Coolpad Cool Play 7 एंड्रॉयड पर चलता है। इसपर कस्टम स्किन भी होगा। कूलपैड कूल प्ले 7 में 5.85 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। कूल प्ले 6 में जहां स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, Cool Play 7 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 के साथ आएगा। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों ही सेंसर 13 मेगापिक्सल के हैं और साथ में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यूज़र स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Coolpad Cool Play 7 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड को भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। कंपनी बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बैटरी है और इसका डाइमेंशन 151x73.4x8.8 मिलीमीटर है।
  • t4mind technology 
  • by rohit choudhary

डिस्प्ले

5.85 इंच

प्रोसेसर

1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1440 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

2800 एमah

No comments: