Ads by google

Sunday, July 22, 2018

Whatsapp Interesting facts in hindi - Whatsapp के मजेदार फैक्ट्स हिंदी में



Hello दोस्तो आजकल हमारी सुबह    Whatsapp में Good Morning से शुरू होती है औऱ रात को सोने से पहले good night भी इसी में पूरी होती है। आज हम आपको Whatsapp  से जुडी हुई १० मजेदार तथ्य बताएंगे।
  • Whatsapp को 2009 में दो लोग  Brian Acton और  Jan Koum  ने बनाया था जो याहू  के भूतपूर्व कर्मचारी थे। वे ऐसे शख्स थे  जिन्हें फेसबुक ने नौकरी  नही दी लेकिन आज Whatsapp दुनिया मे most popular messaging app है।


  • Whatsapp में 1.5 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता है  जिनमे 70% users रोजाना Whatsapp प्रयोग करते है।


  • तकरीबन 60 Billion संदेश व 4.5 बिलियन फ़ोटो रोजाना Whatsapp पर भेजे जाते है। 
  • Google play Store पर 20 लाख से कही ज्यादा Application मौजूद है और Whatsapp इनमें पांचवे स्थान पर Download किया जाता है।

  • Social Media में कई ऐसे लोकप्रिय Apps है जो अपनी कमाई और प्रचार करने के लिए Ads लगाती है लेकिन Whatsapp पर किसी प्रकार का कोई Ad नही किया जाता। Whatsapp के मालिक Jan Koum का कहना था कि हमें लोगो को Free & Fast Services देना चाहते है , जिसमें Ad का कोई स्थान न हो।
  • केवल चीन और भारत को मिलाकर ही Whatsapp के 202 मिलियन Users है ।
  • पूरी दुनिया मे Whatsapp 180 देशो में चलाया जाता है लेकिन यह 12 देशो में Ban भी है।
  •  New Year या अन्य त्योहारों पर अब लोगो के घर अब कम आना जाना होता है इसीलिए ज्यादातर लोग Whatsapp पर ही New Year Wish कर देते है।
  • 2018 की नए साल से एक दिन पहले  की शाम 75 Billion मैसेज  किये गए।
  • Whatsapp का सबसे व्यस्त दिन 2018 में नए साल के मौके पर था,उस दिन 75 बिलियन संदेश भेजे गये
  • दोस्तो Whatsapp का इस्तेमाल इतने सारे देशो में किया जाता है तो इसमें लोगो को अपनी भाषा का उपयोग करने के लिए 60 languages जोड़ी गयी है।
  • Whatsapp पर एक दिन में 100 Million Audio Call, 55 Million Video Call और 340  Million Whatsapp status का इस्तेमाल किया जाता है।

Note:-  इन आंकड़ों में दिन प्रतिदिन बदलाव होता है इसलिये इन्हें लगभग में बताया गया है।

ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |

No comments: