Ads by google

Tuesday, August 28, 2018

Vivo V11 Pro दिखने में होगा कुछ ऐसा, टीजर जारी


Vivo V11 Pro दिखने में होगा कुछ ऐसा, टीजर जारी by t4mind technologyVivo V11 Pro दिखने में होगा कुछ ऐसा, टीजर जारी

ख़ास बातें

  • Vivo V11 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चल सकता है
  • Vivo V11 Pro में होंगे पतले बेजल
  • 6 सितंबर को वीवो वी11 प्रो होगा भारत में लॉन्च
हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो अगले महीने 6 सितंबर को मुंबई में आयोजित इवेंट के दौरान Vivo V11 Proको लॉन्च करेगी। वेबसाइट एंड्रॉयड प्योर पर वीवो वी11 प्रो की टीजर इमेज को जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले कई आधिकारिक टीजर ट्विटर पर भी जारी किए जा चुके हैं। Vivo का यह स्मार्टफोन हेलो फुल व्यू डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। तस्वीर में दिख रहा है कि Vivo V11 Pro में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वीवो वी11 प्रो का फ्रंट और रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होगा। टीजर इमेज से पता चला है कि Vivo V11 Pro में पतले बेजल और फोन के ऊपर हिस्से पर नॉच मौजूद है। तस्वीर में दो रियर कैमरे, एलईडी फ्लैश और बैक पैनल पर वीवो का लोगो नजर आ रहा है। वीवो वी11 प्रो की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी अगले महीने लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आने की उम्मीद है।

अगस्त के शुरुआत में Vivo V11 Pro की लाइव तस्वीर सामने आई थी। पहले सामने आई तस्वीर और अब सामने आई टीजर इमेज में वीवो वी11 प्रो का डिजाइन एक सामान है। आइए अब आपको अभी तक वीवो वी11 प्रो के सामने आए स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V11 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने की उम्मीद है।

i4523t8k

Photo Credit: Android Pure
स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। यह 25 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर होगा और वज़न 156 ग्राम। ऐसी उम्मीद है कि वीवो वी11 प्रो किफायती हैंडसेट होगा जिसमें यूजर को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

No comments: